whatsapp image 2025 04 16 at 41616 pm 1744800575 SY4WBT

उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने पारी कोटड़ा रोड स्थित निचला चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 22 लाख रुपए कीमत का 43 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी उत्तमसिंह मेड़तिया बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के निचला चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान कोटड़ा की ओर से तेज रफ्तार एक कार(RJ30 CB 4976) आती दिखी। पुलिस ने इशारा करते हुए कार रोकने को कहा। इतने में कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने भी तुरंत ​फुर्ति दिखाते हुए कार का पीछा किया और रुकवाया। तब एक तस्कर कार से उतरकर जंगल की तरफ फरार हो चुका था। जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 3 प्लास्टिक के कट्टे और एक कपड़े के बारे में भरा 43 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा मिला। आरोपी तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम विष्णुदास पुत्र बंशीदास, निवासी धनोली, कुंवारिया राजसमंद बताया। पुलिस ने कार सहित गांजा जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, फरार एक अन्य तस्कर की तलाश में जुटी है। गांजा कहां से लेकर कहां ले जाया जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है। मामले की जांच मांडवा थानाधिकारी को सौंपी है।

By

Leave a Reply