whatsapp image 2024 07 12 at 65142 am 1720747364 wF7YWI

सुखेर थाना क्षेत्र में एक बिजनेसमैन परिवार के घर यहां काम करने वाली नौकरानी परिवार को बेहोश करके 22.50 लाख रुपए और नकदी लेकर फरार हुई है। नौकरानी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसमें 15 लाख रुपए नकद थे और 10 तोले सोने के जेवर शामिल हैं। बिजनेसमैन संजय गांधी, उनकी पत्नी शिल्पा, 18 साल की बेटी और 10 साल के बेटी की हालत में सुधार बाद उन्हें गुरुवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। ऐसे में घर पहुंचे परिवार ने अपने घर की अलमारी और लॉकर चेक किए तो लूट की राशि का खुलासा हुआ। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है। तीसरे दिन भी आरोपियों का नहीं लगा सुराग
तीसरे दिन तक आरोपी नौकरानी करिश्मा और उसके 4 साथियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है। पुलिस की चार टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसको लेकर आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं, नौकरानी करिश्मा को काम के लिए व्यवसायी संजय के घर भेजने वाली एसके एजेंसी के संचालक और प्लेसमेंट एजेंट संजय का मोबइल वारदात के बाद से बंद है। ऐसे में इनके भी वारदात में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। एक यह था पूरा मामला
घटना 9 जुलाई 2024 को न्यू मॉडर्न कॉम्पलेक्स में बिजनेसमैन संजय गांधी के घर हुई थी। संजय गांधी ने अपने किसी परिचित के कहने पर ही 1 माह पहले करिश्मा नाम की नौकरानी को रखा था। सोमवार रात नौकरानी ने गांधी परिवार के खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद अपने 4 साथियों को बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने घर के चारों सदस्यों के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर पट्टी बांध दी थी। बच्ची को होश आया और वह चिल्लाने लगी। जिसके बाद पडोसी दौड़कर आए और फिर पुलिस को सूचना दी गई। परिवार में पति-पत्नी की दो दिन तक तबीयत ठीक नहीं होने से लूट की राशि का पता नहीं लग पाया था।

By

Leave a Reply