Site icon Raj Daily News

22.84 लाख लोगों ने छोड़ा फ्री का गेंहू:खुद को NSFA योजना से किया दूर; 27.30 लाख ने नहीं कराई केवाईसी

a6d1e5d6 0038 4dbf b816 b162cbbf6a2616493036799011 1752072056 VndVNF

राजस्थान में भजनलाल सरकार आने के बाद से अब तक करीब 50.34 लाख लोग ऐसे हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NSFA) से बाहर हो गए हैं। इसमें 22 लाख से ज्यादा लोगों ने तो स्वयं ने इस योजना से खुद को अलग कर लिया। जब​कि 27 लाख से ज्यादा व्यक्ति ऐसे हैं, जो केवाईसी करवाने नहीं पहुंचे और बाहर हो गए। खाद्य आपूर्ति एवं नागर मंत्री सुमित गोदारा ने बताया- हमारी सरकार आने के बाद हमने गिवअप अभियान की शुरुआत की और उन लोगों को मौका दिया जो इस योजना के लिए अब पात्र नहीं हैं। यानी अब वह गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। ऐसे करीब 22.84 लाख लोग हैं, जिन्होंने इस योजना के तहत खुद के स्तर पर इस योजना से बाहर हो गए। 27.30 लाख ने नहीं कराई केवाईसी इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने आदेश ​दिए थे कि इस योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों की ईकेवाईसी करवाई जाए, ताकि ऑरिजन लाभार्थियों का पता चल सके। हमने पिछले साल मार्च तक लोगों को केवाईसी करवाने का मौका दिया और उसे बार-बार आगे भी बढ़ाया। लेकिन अब तक 27.30 लाख लाभार्थी ऐसे है, जो केवाईसी करवाने नहीं पहुंचे और वह इस कारण इस योजना से बाहर हो गए। 51 लाख नए नाम जोड़े गोदारा ने बताया- हमारी सरकार ने इस अभियान शुरू करने के बाद नए आवेदन के लिए विंडो खोली। साल 2022 में गहलोत सरकार के समय आए आवेदन और हमारे समय लिए सभी आवेदनों में से अब तक हमने करीब 51.39 लाख नए लोगों को इस योजना के तहत जोड़ दिया है। अभी भी हमारे पास 1.80 लाख लोगों को जोड़ने का और स्पेस खाली है। 3.86 लाख आवेदन पेंडिंग मंत्री ने बताया- वर्तमान में हमारे पास अभी 3.86 लाख आवेदन पेंडिंग पड़े है। हम मानकर चल रहे है कि अब भी राज्य में करीब 15-16 लाख लोग ऐसे है, ​जो पात्रता रखते है इस योजना से जुड़ने के लिए। गिवअप अभियान के तहत जैसे-जैसे लोग योजना से बाहर होते जाएंगे, वैसे-वैसे हम इन पात्र आवेदकों को इस योजना से जोड़ते जाएंगे। उन्होंने बताया- हमारी कोशिश है कि सितंबर के आखिरी तक इन सभी लं​बित आवेदनों का भी निस्तारण कर दिया जाए।

Exit mobile version