सिरोही| रेवदर रोड स्थित 220केवी जीएसएस में सोमवार दोपहर 1.43 बजे शॉर्ट सर्किट से झाड़ियों में आग लग गई। इस पर अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। वहां मौजूद दोनों दमकलें सिरोही से 14 किमी दूर डोडवा में बाड़ और 10 किमी दूर सिंधरथ में खेत आग लगने से वहां गई हुई थी। इससे डिस्कॉमकर्मी व स्टाफ ने पानी का टैंकर बुलवाया और आग बुझाने प्रयास किया। गनीमत रही आग किसी भी ट्रांसफार्मर तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। इधर, अग्निशमन विभाग ने तत्काल नगर परिषद से सीवरेज की सफाई के लिए संचालित जेट मशीन भिजवाई। इससे पानी छिड़कर आग पर काबू पाया। आग से आधे घंटे तक बिजली गुल रही। आधे घंटे में आग पर काबू पाया ओर बिजली बहाल की।