भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर श्री अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी की ओर से सामाजिक सरोकारों के तहत निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राजपाल पपनेजा ने बताया कि गुरुवार सुबह श्रीगुरुनानक दरबार गुरुद्वारा साहिब, चूनावढ़ में लगाए गए निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में 220 मरीजों की जांच की गई व 22 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता खुराना तथा डॉ. सीमा राजवंशी की टीम ने सेवाएं दी। इस मौके पर कम्प्यूटर से आंखों की निशुल्क जांच के साथ-साथ मरीजों को आवश्यक दवाई भी निशुल्क प्रदान की गई। इसके अलावा ऑपरेशन वाले मरीजों की रक्त जांच एवं ईसीजी भी निशुल्क की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अरोड़ा, श्री अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष राजपाल पपनेजा, लाजपत राय खुराना, सीताराम गक्खड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिडाना, पूर्व अध्यक्ष जुगल डूमरा व मनोहरलाल चावला, बृज छाबड़ा, गोविन्द सिडाना, डॉ. प्रिंस सिडाना, प्रदीप कामरा, राजेश कामरा, सुखविन्द्र सिंह ‘मंगा’, राजेन्द्र चाहर, गुरुद्वारा साहिब चूनावढ़ के प्रधान दर्शन सिंह कामरा सहित श्री अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारी, सदस्य, क्षेत्रवासी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। चिकित्सकों, अतिथियों तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सोसायटी पदाधिकारियों को सरोपा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।