हनुमानगढ़ की गोगामेड़ी थाना पुलिस ने एक घर में दबिश देकर अफीम और डोडा पोस्त बरामद किया। हालांकि आरोपी पिता-पुत्र पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। इस संबंध में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई सन्तोष ढाका के नेतृत्व में गठित टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव परलीका में जगदीश व उसके पुत्र हैप्पी बाजीगर के घर में दबिश दी। दबिश के दौरान घर से 230 ग्राम अफीम व 5 किलो 260 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस के आने की भनक लगते ही जगदीश पुत्र करतार सिंह बाजीगर व उसका पुत्र हैप्पी बाजीगर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान भादरा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सन्तोष ढाका, एएसआई महेन्द्र सिंह, हैड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, कॉन्स्टेबल नरसीराम, मोनू, बाबूलाल, पुष्पा, राजेन्द्र कुमार व विकास कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर के हैड कॉन्स्टेबल प्रवीण व कॉन्स्टेबल विकास कुमार तथा गोगामेड़ी थाना के कॉन्स्टेबल मोनू का विशेष योगदान रहा।