Site icon Raj Daily News

24घंटे में पुलिस ने खोली अपहरण की वारदात:फिरौती मांगने के लिए किया था चार बदमाशों ने अपहरण,पकड़े गए बदमाश आदतन अपराधी

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अपहरण की घटना का 24 घंटे में पटाक्षेप कर वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं जिन के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।बदमाशों ने युवक का अपहरण फिरौती मांगने के लिए किया था। लेकिन समय पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 8 जुलाई को पीड़ित अनिल भट्ट को गिरधर मार्ग स्थित कैफे से बदमाशों ने जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर अपहरण किया। जिस की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने तत्काल टीम बना कर नाकेबंदी की। इस जिस के बाद पुलिस टीम ने सम्भावित ठिकानों पर रेड कर के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पीड़ित ने अनिल भट्ट ने रिपोर्ट दी कि दोपहर करीब 12 बजे वह ईबीजा कैफे मालवीय नगर आया। तभी वहा पर तन्मय गुप्ता और हर्षित शर्मा आये और उन्होंने उसका हाथ पकड कर मुझे नीचे ले आये। तभी अचानक वहा पर कुलजीत सिंह उर्फ राजा भी आ गया। उसने, हर्षित ने मारपीट की और हर्षित एक काले रंग की वेन्यू कार में जर्बदस्ती उसे बिठा कर सरस पार्लर के सामने ले आये वहां से उसे दूसरी कार नम्बर RJ-14CD1274 में बिठा लिया, कुलजीत भी बैठा हुआ था और उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे। कुलजीत ने पीड़ित की सवा तोले की सोने की चैन गले से निकाल कर खुद की जेब में रख ली। कुलजीत ने पीड़ित के साले से जान बचाने की एवज में 5 लाख रुपये की डिमांड की थी। वारदात में शामिल चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इन की हुई गिरफ्तारी 1. शुभम राठौड़ उर्फ गोलु (23) पुत्र खेमसिंह निवासी फ्लैट नं० एस-4, प्लाट नं० 23, रॉयल रेजीडेन्सी 7. शिव नगर सैकिण्ड, जगतपुरा, पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर। 2. हर्षित शर्मा उर्फ अप्पू (23) पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी मकान नम्बर डी-138. सिद्वार्थ नगर, एनडब्ल्यूआर के पीछे, मालवीय नगर, पुलिस थाना जवाहर सर्किल, जयपुर। 3. कुलजीत उर्फ राजा (23) पुत्र जसपाल सिंह निवासी मकान नम्बर बीए-49, सेक्टर 3. जवाहर नगर, पुलिस थाना जवाहर नगर, जयपुर। 4. तन्मय गुप्ता (26) पुत्र रमेश चन्द गुप्ता निवासी मकान नम्बर बीए-10, सेक्टर 3, जवाहर नगर पुलिस थाना जवाहर नगर, जयपुर।

Exit mobile version