Site icon Raj Daily News

24वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता आज से, राजस्थान बॉयज-गर्ल्स टीमें हैदराबाद रवाना

जयपुर| हैदराबाद में 1 से 6 जुलाई तक होने वाली 24वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की वुशू टीमें रवाना हो गईं। राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने यह जानकारी दी। बॉयज टीम : नितेश प्रजापत, हितार्थ गोड़वाल, रोनित पारीक, भविष्य जैमन, मोहम्मद महिर, शिवम शर्मा, मोहम्मद अकील, पारस, देवांग सैनी, मयंक वर्मा, सुनील महावर, देव पारीक, प्रिंस चौहान, संदीप, विहानराज सक्सेना, आशु. देवांश चौहान, कार्तिक, रुद्राक्ष अमेरिया, सुनील, मोनेन्द्र, प्रिंस, तुषार जाट, केशव टेलर, नितेश, प्रयांश। गर्ल्स टीम : कीर्ति सिंह, हिमांगी नेगी, वैदेही पारीक, महिमा चौधरी, ऋद्धि पारीक, निकिता महावर, आंचल वर्मा, वैष्णवी सैनी, पायल भाटी, मनीषा, रेनूका शर्मा, प्रिया चौहान, आस्था शर्मा, अनुजा फोगाट, दिव्या, इशिता, हिमानी, दिव्या, शगुन सिंह, रिया, इशान। कोच : देवराज सिंह, मैनेजर : नीलम चौधरी।

Exit mobile version