ezgif 3 7068c0b6c91712284368 1721022735 ufSuqX

सीकर में पिछले 24 घंटे में केवल 6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि अब एक बार फिर जिले के लोगों को राहत मिलने वाली है। क्योंकि सीकर में अगले चार से पांच दिन सामान्य बारिश होने का अनुमान है। वही आज सोमवार सुबह एक बार तो धूप निकली। इसके बाद सीकर में बादल छा चुके हैं। हालांकि उमस के चलते लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। बात करें आज की तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि रविवार को जिले में धूप निकलने के साथ ही उमस के चलते परेशान हुए थे। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल आज से चार-पांच दिन राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बारिश होने का अनुमान है। केंद्र द्वारा सीकर के लिए 18 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं यदि बात करें जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़ों की तो सीकर सिटी में 6 एमएम और रींगस में 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

By

Leave a Reply