सीकर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। यहां कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में सबसे ज्यादा बारिश लोसल में 70 एमएम रिकॉर्ड की गई। इसके अतिरिक्त सीकर के फतेहपुर,धोद सहित तमाम इलाकों में बारिश हुई है। आज सुबह भी सीकर में पहले तो बादलों की आवाजाही रही,इसके बाद एक बार फिर रिमझिम बारिश का दौर शुरु हो चुका है। सीकर में 17 जुलाई तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी सीकर के फतेहपुर में छतरिया बस स्टैंड पर बारिश के चलते करीब ढाई से तीन फीट तक जलभराव हुआ। सुबह यहां करीब 50 से ज्यादा दुकानें बंद रही। वाहनों को जलभराव के बीच से निकलना पड़ा। इसके अतिरिक्त सुबह बच्चे जलभराव के बीच स्विमिंग करते हुए नजर आए। सीकर के धोद एरिया में भी बारिश के जलभराव हुआ। यहां गांव में स्थित गौशाला में मैदान में करीब डेढ़ से 2 फीट तक जलभराव हुआ। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। सीकर के पलसाना में बस स्टैंड पर लोगों को जलभराव के बीच से ही निकलना पड़ा। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेखावाटी एरिया में बारिश का दौर अभी 17 जुलाई तक जारी रहने वाला है। इस दौरान यहां पर ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए 17 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 जुलाई को सीकर में बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है। सीकर में आज सुबह 8 बजे तक रिकॉर्ड बारिश