Site icon Raj Daily News

25 ग्राम स्मैक तस्करी का वाछित आरोपी नरेश माली गिरफ्तार:दो आरोपियों  पूर्व में किया था गिरफ्तार, फरवरी 2025 से चल रहा था वाछित,जालोर का चर्चित कपिल हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी था

whatsapp image 2025 06 22 at 173210f868b51a 1750593658 tabsQm

जालोर
जालोर का चर्चित कपिल हत्याकांड का आरोपी शहर के गौडिजी निवासी नरेश कुमार माली 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के मामले में वाछित चल रहा था। जिसको बिशनगढ़ पुलिस ने 21 जून को गिरफ्तार किया। बिशनगढ़ थानाधिकारी निम्बसिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने 20 फरवरी को एनडीपीएस एक्ट में 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करने के साथ जिले के झाब थाना क्षेत्र के जोगाउ निवासी कमलेश सियाक पुत्र जगदीश विश्नोई व झाब थाना क्षेत्र के करावडी पुनाना निवासी दिनेश कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी जालोर के गौडिजी मंदिर के पास निवासी नरेश कुमार पुत्र धुकाराम माली के पूर्व में आपराधिक रिकोर्ड को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर जालोर शहर से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त नरेशकुमार के खिलाफ पुर्व में भी हत्या, बलात्कार, लुट, डकैती व मारपीट के मामले दर्ज हैं। जो जालोर का चर्चित कपिल हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी था जिनसे अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version