जैसलमेर शहर में रविवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। शाम को बादलों की घटाएं छा गई और मेघगर्जना होने लगी। उसके कुछ देर बाद मामूली बूंदाबांदी हुई और तेज हवाएं चली। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं शहर के पास स्थित अमरसागर गांव में करीब एक घंटे तक बारिश हुई। सोमवार को सावन के पहले सोमवार के दिन आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही रही इसके साथ ही तेज धूप भी खिली। लोग गर्मी व उमस से बेहाल नजर आए। उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। जिले में पिछले दो दिनों से दिन का पारा 40 व रात का पारा 30 डिग्री के पार चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। चार दिन तक बारिश व आंधी की संभावना मौसम विभाग ने जिले में 4 दिन के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन का क्षेत्र रविवार को कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है और वर्तमान में ओडिशा, छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन रविवार को भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है एवं जैसलमेर व कोटा से गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर जिले में 25 जुलाई तक बारिश, मेघगर्जना व 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। दिन व रात के तापमान में 10 डिग्री का अंतर मानसून की बारिश के बाद भी लोग गर्मी व उमस से बेहाल है। दो दिन से अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के पार चला रहा है। जुलाई में मई जैसी गर्मी देखने को मिल रही है। रविवार को दिन का पारा 40.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 10 डिग्री का अंतर रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
25 जुलाई तक बारिश व आंधी की संभावना:दिन का तापमान 40 व रात का 30 डिग्री पार; मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी
