whatsapp image 2025 06 11 at 31806 pm 1749635291 nfRzap

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीक्वल को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने इस शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वे एक बार फिर तुलसी विरानी की भूमिका में नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस नए सीजन में लगभग 150 एपिसोड होंगे। जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति ईरानी ने 8 जून को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने शो की शूटिंग तो शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी के साथ शो में अमर उपाध्याय भी वापसी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ‘केसर’ सीरियल में नारायण शास्त्री का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री भी इस शो में नजर आ सकती हैं। खबरें यह भी हैं कि इस बार यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने टीवी पर किया था राज बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल ने आठ वर्षों तक टीवी पर राज किया था। यह शो साल 2000 में टेलीकास्ट हुआ था और 2008 तक चला। इसी शो से स्मृति ईरानी को घर-घर में एक खास पहचान मिली थी। फिलहाल, स्मृति ईरानी ने कई साल पहले टीवी की दुनिया को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रख लिया था। स्मृति ने भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (पॉपुलर) श्रेणी में लगातार पांच बार पुरस्कार जीते हैं। इसके अलावा दो इंडियन टेली अवार्ड्स भी अपने नाम किए हैं।

Leave a Reply

You missed