बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने ऑपरेशनल भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर आरोपी 25 हजार रुपए का इनामी है। इसके खिलाफ गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग थानों में कुल 12 मामले दर्ज है। उप अधीक्षक ऑफिस के टॉप-10 आरोपी शामिल है। 25 हजार रुपए का इनामी एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया- पुलिस थाना शिव में दर्ज एनडीपीएस, रीको थाने में एससी-एसटी व राजकार्य बाधा और शिव थाने में गंभीर मारपीट मामलों में वांटेड चल रहे आरोपी मुन्ना उर्फ सरूपाराम पुत्र रणछाराम निवासी काश्मीर पुलिस थाना शिव करीब एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद भी पकड़ में नहीं आने पर इस पर 25 हजार रुपए का इनामी घोषित किया। आरोपी उप अधीक्षक ऑफिस के टॉप-10 आरोपियों में शामिल किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी प्रभारी सुमेर सिंह व पुलिस थाना शिव मय पुलिस जाब्ते की टीम ने तकनीकी सहयोग व सूचना के आधार पर इनामी आरोपी मुन्ना उर्फ सरूपा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल मालाराम की अहम् भूमिका रही है। गुजरात, मध्यप्रदेश में मामले दर्ज आरोपी पुलिस थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर है। आले दर्जे का बदमाश व तस्कर है। इसके खिलाफ कुल 12 मामले दर्ज है। इसमें पुलिस थाना शिव में 4, कोतवाली, धोरीमन्ना, नागाणा, रीको में 1-1 मामला, पुलिस थाना गिड़ा बालोतरा में 1, गुजरात में 2 और मध्यप्रदेश में 1 मामला दर्ज है।