Site icon Raj Daily News

26 दिन से वकीलों का धरना जारी:ADJ और ACJM कोर्ट के स्थापना की मांग, 20 मार्च तक CM से वार्ता नहीं हुई तो, आंदोलन होगा उग्र

01 1742098162

भरतपुर जिले के रूपवास में ADJ और ACJM कोर्ट की मांग को लेकर वकीलों का 26 दिन से धरना जारी है। हालांकि वकीलों को रूपवास के सभी संगठन और आमजन के समर्थन मिला हुआ है। वकीलों के द्वारा लगातार सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है। उसके बाद भी कोई सरकार और प्रशासन का अधिकारी वकीलों से बात करने के लिए नहीं पहुंच रहा है। रूपवास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से रूपवास में ADJ और ACJM कोर्ट की मांग चली आ रही है। हर बार सरकार से हमें आश्वासन मिलता रहा है। इसलिए मजबूर होकर रूपवास कोर्ट के सभी वकीलों को धरने पर बैठना पड़ा है। रूपवास कोर्ट परिसर में पिछले 26 दिन से धरना जारी है। वकीलों को रूपवास के सभी संगठन और आमजन का समर्थन मिल रहा है। सभी की मांग है कि रूपवास में ADJ और ACJM कोर्ट की स्थापना की जाए। 26 दिन से चल रहे धरने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई प्रतिनिधि और प्रशासन का अधिकारी उनसे बात करने के लिए नहीं पहुंचा है। ऐसे में अब सभी संगठन और आमजन आंदोलन को उग्र करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार सरकार के लोगों से बात करने की कोशिश की जा रही है। जिससे सीएम तक हमारी मांगें पहुंचाई जा सके। अगर 20 मार्च तक सीएम से मुलाकात नहीं होती तो, आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा।

Exit mobile version