Site icon Raj Daily News

26 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार:न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गश्त के दौरान दबोचा

1003410706 1751363587

पुरानी टोंक थाना पुलिस ने करीब साढ़े 26 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुरानी टोंक थाना प्रभारी नेमीचंद गोयल के नेतृत्व में गठित टीम व जिला स्पेशल टीम के सहयोग से की है।
आरोपी को जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 के पास पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दबोचा है। पुलिस को गश्त के दौरान वह अकेला संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ की तो वह पुलिस को देखकर डर गया। फिर वह सही तरह से पुलिस की बातों का जवाब नहीं दे पाया।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 132. 31 ग्राम स्मैक मिली। इसकी अनुमानित लागत 26 लाख 46 हजार 200 रुपए है। उसके पास से 200 रुपए भी जब्त किए है। इसकी जांच कोतवाली के थाना अधिकारी भंवर लाल वैष्णव को दी है। सप्लाई करने आया था आरोपी
जांच अधिकारी कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस थाना पुरानी टोंक ने की है। आरोपी झालावाड़ जिले की इकलेरा तहसील क्षेत्र के मिश्रोली थाना इलाके में मस्जिद के पास एनएच-12 कटफला निवासी राजेश (32) पुत्र रंगलाल बैरवा है।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी संभवत इस मादक पदार्थ को किसी को देने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसे रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी। उसका झालावाड़ जिले से क्राइम रिकॉर्ड भी मंगवा रहे है। आरोपी जिसे सप्लाई करने आया था, उसका पता लगा कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version