15 july 2024 1721046159 unbDbp

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे बिहार बिजली विभाग और मुंबई यूनिवर्सिटी में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले खड्ग प्रसाद शर्मा ओली और भारत के नए विदेश सचिव के बारे में। टॉप स्‍टोरी में जानकारी CUET UG रीएग्जाम और NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की।

करेंट अफेयर्स
1. केपी शर्मा ओली चौथी बार नेपाल के PM बने :
 15 जुलाई को खड्ग प्रसाद शर्मा ओली ने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने ओली को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। ओली को 166 सांसदों का समर्थन हासिल है, जिसमें UML के 78 और नेपाली कांग्रेस के 88 सांसद शामिल हैं। 12 जुलाई को विश्वास मत साबित नहीं कर पाने की वजह से प्रचंड सरकार गिर गई थी।

ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह ली है।
ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह ली है।

2. विक्रम मिस्री ने विदेश सचिव का पदभार संभाला : 15 जुलाई को विक्रम मिस्री ने विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया। विक्रम को पूर्व विदेश सचिव मोहन क्वात्रा की जगह नियुक्त किया गया है। विक्रम इससे पहले देश के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) थे। विक्रम मिस्री 3 प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव भी रह चुके हैं। उन्होंने 1997 में इंद्र कुमार गुजराल, 2012 में डॉ. मनमोहन सिंह और 2014 में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में काम किया है।

विक्रम मिस्री 1989 बैच के IFS अधिकारी हैं।
विक्रम मिस्री 1989 बैच के IFS अधिकारी हैं।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स
1. बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में 2610 पदों पर भर्ती

बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने 2610 पदों पर भर्ती के लिए 5 अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए हैं।

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्निशियन ग्रेड-3 के 2000, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पदों समेत कुल 2610 पदों पर भर्ती की जानी है।

npcil 101720876477 1721045477

उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के बाद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

2. मुंबई यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती
मुंबई यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार मुंबई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट muappointment.mu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1721022352 1721046317

वैकेंसी डिटेल्स :

  • संकाय डीन: 4 पद
  • प्रोफेसर: 21 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर/डिप्टी लाइब्रेरियन: 54 पद
  • सहायक प्रोफेसर/सहायक लाइब्रेरियन: 73 पद
  • कुल पदों की संख्या : 152

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. CUET UG एग्जाम 19 जुलाई को फिर से होगा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वाले छात्रों का रीएग्जाम 19 जुलाई को कराएगा। यह एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। सभी प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

2. NEET मामले में दायर सभी याचिकाएं हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर होंगी
सुप्रीम कोर्ट में NEET मामले पर आज सुनवाई हुई। CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने देश के सभी हाईकोर्ट में NTA के खिलाफ दायर हुई याचिकाओं को ट्रांसफर करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।

दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिकाएं दायर की थीं। इनमें एजेंसी ने देश के सभी हाईकोर्ट में लगी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की मांग की थी।

sc 1721046415

इस मामले की सुनवाई CJI चंद्रचूड़, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच ने की।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply