Site icon Raj Daily News

27 को जयपुर में जुटेगा नाथ-योगी समाज:गोरखधंधा शब्द बैन करने, गोरखनाथ बोर्ड में लिए बजट व राजनीतिक प्रतिनिधित्व समेत कई मांग

whatsapp image 2025 06 22 at 104501c4ddb8f5 1750570610 NtMDZg

नाथ, जोगी, योगी समाज द्वारा 27 जून को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर से नाथ समाज के लोग जुटेंगे। दौसा जिले के बैजूपाडा पंचायत समिति प्रधान सरोज योगी के नेतृत्व में लोग रवाना होंगे। इसमें भीड जुटाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोग गांवों का दौरा कर पीले चावल दे रहे हैं। धरने में नाथ समाज अधिकार एवं समानता, गोरखधंधा शब्द पर बैन करने, शिक्षा, रोजगार, राजनीति और सरकारी योजनाओं में उचित प्रतिनिधित्व समेत कई ​मुद्दों पर राज्य सरकार को ज्ञापन देगा। इन मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

Exit mobile version