दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिड़ला पहली बार कल 27 को जोधपुर आएंगे। सुबह 9:30 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भाजपा की ओर से एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा। ओम बिड़ला एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। भाजपा जिलाअध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार बिड़ला के जोधपुर आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता , जिला पदाधिकारी, मंडल, मोर्चा के पदाधिकारी सहित बूथ स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि डाली बाई स्थित अमृतम पैलेस में कल एडवोकेटस एसोसिएशन की ओर से सुबह 11 बजे हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली के तहत सेमिनार का आयोजन होगा। ‘न्याय प्रणाली के सषक्तिकरण में प्रौद्योगिकी की भूमिका’ विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता और समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सभापति ओम बिरला होंगे। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज, सुप्रीम कोर्ट के जज भी पहुंचेंगे।
27 जुलाई को जोधपुर आयेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला:हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली सेमिनार में शिरकत करेंगे, भाजपा करेगी स्वागत
