संविधान निर्माता और समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक सप्त दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को शहर की 28 बस्तियों में 28 चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों की निशुल्क सेहत जांच कर दवाइयां दी गई। इन आयोजनों का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों का प्रचार-प्रसार करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना हैं।
गुरुवार को सेवा भारती, विद्या भारती एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन [NMO] द्वारा पाली नगर की विभिन्न 28 बस्तियों में मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने बच्चों से लेकर बड़ों के सेहत की मुफ्त जांच कर दवाइयां दी। 11 अप्रेल को शहर की विभिन्न बस्तियों में भजन मंडली द्वारा भजन गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
13 अप्रेल होगा दौड़ का आयोजन
13 अप्रैल को एकता और समरसता को समर्पित समरसता दौड़ क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित की जाएगी। जो अंबेडकर सर्कल से सुबह 6:30 बजे शुरू होकर सूरजपोल, लोढा बाल निकेतन, शिवाजी सर्कल, सीरवी छात्रावास होते हुए साइंस पार्क पहुंचकर सम्पन्न होगी। जिसमें सभी आयु वर्ग के नागरिक भागीदारी निभाएंगे। उसी दिन शाम को अंबेडकर सर्किल पर दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम रखा गया है। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर वाहन रैली, रक्तदान शिविर और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
