bb5f43b7 bc9f 471d b9a3 eed5d93f2f081735477393641 1735480013 fGepc4

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ शिक्षक की परीक्षा दूसरे​ दिन रविवार को भी आयोजित हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों ने उत्साह के साथ परीक्षा दी। मगर कुछ अभ्यर्थियों के देरी से आने से प्रवेश नहीं मिला तो वे निराश होकर लौट गये। रविवार की सुबह पहली पारी की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक जीके और मनोविज्ञान का पेपर हुआ। वहीं, दोपहर में दूसरी पारी में साइंस का पेपर हुआ। पहली पारी में 9228 अभ्यर्थियों में 5159 ने परीक्षा दी। इसमें 4069 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पारी में 1586 अभ्यर्थियों में 920 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 656 अभ्यर्थी गैरमौजूद रहे। सुबह की पारी में हुई परीक्षा 29 केन्द्रों पर थी। जबकि दोपहर की दूसरी पारी में हुई परीक्षा मात्र आठ केन्द्रों पर हुई। केन्द्रों के बाहर सुबह जल्ही ही अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। केन्द्र में ड्यूटीरत कर्मचारियों ने परमिशन लेटर व गहन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सर्दी के मौसम में अभ्यर्थियों के सिर से गर्म टोपी, दस्ताने, बालों में लगाये जाने वाले क्लेचर व बैग तक केन्द्र के बाहर रखवाये गये। सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केन्द्रों पर पुलिस का माकूल जाब्ता तैनात रहा।

By

Leave a Reply