श्रीगंगानगर के जैतसर में सोमवार से पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं। बीकानेर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का था। परीक्षा सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की गई। जैतसर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय श्रद्धानंद आर्य उच्च माध्यमिक स्कूल में 166 विद्यार्थी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 117 विद्यार्थी और गांव 1 जीबी के राजकीय प्राथमिक स्कूल में 16 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा के प्रश्न पत्रों को पुलिस थाने में सुरक्षित रखा गया है। परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं।