Site icon Raj Daily News

3 दुकानों पर छापामार कार्रवाई, 420 किलो मावा जब्त:डीएसटी और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, हानिकारक रसायनों के उपयोग से मावा बनाने की संभावना

whatsapp image 2025 07 02 at 25324 pm 1751448288 MO5nHT

जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) उदयपुर ने बुधवार को मिलावटखोरी की शिकायत पर 3 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 420 किलो मावा जब्त किया गया। पहली कार्रवाई सीमेंट गली काली बावड़ी स्थित धर्मराज मावा भंडार पर हुई। जहां से 140 किलो मावा जब्त किया। वहीं, दूसरी कार्रवाई में भोपालवाड़ी कालीबावड़ी स्थित लक्ष्मी मावा भंडार से 245 किलो और तीसरी कार्रवाई में धानमंडी सरकारी स्कूल स्थित बीकानेर मावा भंडार से 35 किलो मावा जब्त किया। जानकारी के अनुसार यह मावा उदयपुर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया गया था। शिकायत मिलने पर डीएसटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम ने मावे के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मावे में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रसायनों का उपयोग किया गया है। फिलहाल विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि यह मावा किस तरह से तैयार किया गया था और इसमें मिलावट के लिए किन-किन तत्वों का इस्तेमाल किया गया। DST की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि त्योहारों और अन्य आयोजनों में डेयरी उत्पादों की खरीद सावधानी पूर्वक करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version