अजमेर के सुभाष नगर क्षेत्र में बाइक सवार 3 बदमाश एक पैदल जा रही महिला का मोबाइल व पर्स छीनकर भाग गए। वारदात के दौरान महिला के सड़क पर गिरने से चोटें भी आ गईं। पीड़िता की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। वारदात की शिकार सुभाष नगर निवासी नीतू जांगिड़ (38) पत्नी जितेन्द्र जांगिड़ हुई ने बताया कि वह नारीशाला के निकट कार्य से जा रही थी।जब वह क्षेत्र में स्थित एमएस ग्रीन गार्डन के निकट पहुंची तो एक बाइक पर तीन बदमाश युवक आए। नजदीक आने पर बीच में बैठे युवक ने नीतू के हाथ से मोबाइल छीना और पीछे बैठे युवक ने उसका पर्स छीन लिया। इस बीच अचानक हुई वारदात से वह घबरा गई और सड़क पर गिरकर घायल हो गई। इस दौरान बदमाश भी बाइक तेज चलाकर भाग गए। नीतू का शोर सुनकर जब तक कोई उनके नजदीक आता तब तक बदमाश दूर जा चुके थे। पीड़िता नीतू ने तुरन्त रामगंज थाना पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि बदमाश मोबाइल व पर्स छीन ले गए। पर्स में कुछ रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड रखा हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट पर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को भी चैक किया। जिसमें बाइक सवार बदमाश नजर आ गए। पुलिस आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
3 नकाबपोश बदमाशों ने महिला से की लूट:पर्स व मोबाइल छीनकर भागे, CCTV खंगाल रही पुलिस
