जोधपुर के मंडोर ब्लॉक की तीन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अगले दो महीने तक सप्ताह में एक बार ज्वार-बाजरा और देसी घी से बने लड्डू खाने को मिलेंगे। यह संभव होगा कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से और इसे मूर्त रूप देगा टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन। इससे पहले कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से जोधपुर जिले में चिन्हित तीन सरकारी स्कूल के 566 स्टूडेंट्स के लिए एनीमिया एवं कुपोषण से मुकाबले के अंतर्गत खून की जांच के साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। इसकी रिपोर्ट के आधार पर बच्चों में पाई जाने वाली संभावित कमियों का आकलन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसी क्रम में अगले 2 माह तक इन सभी बच्चों को सप्ताह में एक बार ज्वार, बाजरा और देसी घी के बने हुए लड्डू भी दिए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश भी अभियान के तहत कॉर्पोरेशन के सहयोग से फाउंडेशन की टीम की ओर से मंडोर ब्लॉक के देवलिया, बनाड़, सालवा कला स्कूल में नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही घर की बनी चीज तथा फल सब्जियां हरी पत्तेदार सब्जी खाने के बारे में बताते हुए बाजार में मिल रहे तेलयुक्त कीटाणु युक्त और रोगाणु युक्त चीज नहीं खाने के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्कूल के साथ-साथ समुदाय में भी महिलाओं पुरुषों को इन सभी चीजों के बारे में गायन व नृत्य करके नाटक के माध्यम से जनजागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। इस दौरान टीम के कार्यकर्ता बच्चों को हाथ धोने, ब्रश करने स्नान, जल्दी उठना तथा अपने स्कूल व समुदाय में, परिवार में खुद भी साफ सफाई के बारे में बताया गया। नुक्कड़ नाटक में स्कूल के सभी प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक व अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी सराहना कर बच्चों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। टीम में सुनील गोतेल, आशु पटेल, प्रदीप पटेल, राज गौतम, प्रशांत वर्मा, रोहन गौतम व रमेश भी सहयोग कर रहे हैं।