01 1738840576 2RIYyE

डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस ने साइबर ठगी करते 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी 4 आरोपी भागने लगे। जिसमें से 3 आरोपियों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी हथियार बेचने के नाम पर ठगी करते थे। सीकरी थाना अधिकारी शिव लहरी ने बताया- 5 जनवरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि धर्मशाला और कुलियाना गांव के 4 से 5 युवक साइबर ठगी करते हैं। वह इस समय कैथवाड़ा लुहेसर रोड़ पर इकलेरा जाने वाले रास्ते पर बैठे हैं। वहां पर वह ऑनलाइन ठगी का काम रहे हैं। तुरंत पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो थाने की जीप की लाइट की रोशनी में 4 युवक बैठे दिखाई दिए। वह पुलिस की जीप को देखकर खेतों में भागने लगे। जिनका पीछा किया और पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को पकड़ लिया। वहीं 1 युवक खेतों की खड़ी फसल फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली तो, उनके पास 5 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 3 ATM, 1 मिनी ATM मशीन मिली। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वह हथियार बेचने के नाम पर ठगी करते हैं। इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग

By

Leave a Reply