आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में 3 साल बाद समाधि स्थल दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा जीर्णोद्धार कार्य कराने के बाद रविवार को मंदिर के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने फीता काटकर नवीन परिसर का उद्घाटन किया। महंत ने सबसे पहले ब्रह्मलीन महंत गणेशपुरी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रुद्राक्ष की माला पहनाकर पूजा अर्चना की। इसके ब्रह्मलीन महंत किशोरपुरी महाराज की समाधि की पूजा अर्चना की। इस दौरान रामधुनी का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए। यहां समाधि स्थल पर पूर्व में गणेशपुरी महाराज की प्रतिमा स्थापित की हुई थी और यज्ञशाला में नियमित रूप से पंडितों द्वारा हवन कर आहुतियां दी जाती थी। पिछले दिनों महंत किशोरपुरी महाराज को उसी परिसर में समाधि दी गई थी। ऐसे बालाजी मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज ने समाधि स्थल परिसर का जीर्णोद्धार करवाकर उसे भव्य रूप दिया गया है।