शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण और जाम मुक्त करने के लिए जेडीए ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत 15 दिन तक चलने वाले अभियान की शुरुआत सोमवार से अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के साथ होगी। इसके लिए जेडीए ने 9 जोनों की 11 मुख्य सड़कों को चिह्नित किया है। पहले दिन सोमवार को टीम गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक करीब 3 किमी एरिया से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाएगी। मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई तक अजमेर राेड, मालवीय नगर, वैशाली नगर, सांगानेर, टोंक रोड सहित सेक्टर पर अभियान चलेगा। बता दें कि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जेडीए अधिकारियों को सरकारी जमीनों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।