जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर 30 हजार किलो नकली टाटा नमक और 2400 किलो नकली सर्फ एक्सल जब्त की है। पुलिस ने नकली माल बनाकर बेचने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 6 माह से आसपास के ग्रामीण इलाके में छोटे दुकानदारों को नमक व सर्फ एक्सल बेच रहे थे। एसपी जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी योगेश शर्मा निवासी मोटूकाबास चौमूं और धर्मेन्द्र बराला उर्फ कालू निवासी गुलियों की ढाणी चौमूं को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान पकड़ा टीम ने नकली सर्फ एक्सल की शिकायतें मिलने के बाद मनोहरपुर कस्बे में विशनगढ़ रोड पर नाकाबंदी की। वाहनों की जांच के दौरान एक टाटा मैजिक टेम्पो पकड़ा। टेम्पो टाटा नमक के कट्टों से भरा था। चालक से पूछताछ में कोई वैध कागज नहीं मिले। टाटा कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी आयुष जायसवाल ने बताया कि टेम्पो में भरा टाटा नमक नकली है। चालक और खलासी से पूछताछ में घर और गोदाम में भी नकली माल होने की जानकारी मिली। घर से 1900 किलो नकली नमक जब्त पुलिस ने घर और गोदाम पर दबिश दी। घर पर छापामारी में 1900 किलो नकली टाटा नमक मिला। नमक 1 किलो की थैलियों में पैक था। साथ ही 1 सिलाई मशीन और 1 पाउच पैकिंग मशीन भी बरामद की गई। वहीं, गोदाम से सर्फ एक्सल के 25 किलो के 23 नकली कट्टे, 500 ग्राम के 13 नकली रैपर लगे पाउच, 500 ग्राम के 2090 खाली पाउच, 1 किलो के 424 खाली पाउच, 12 किलो के 299 खाली कट्टे, 1 किलो के 25 भरे पाउच पाए गए। गोदाम में 1 किलो के टाटा नमक के 20 हजार खाली पाउच भी मिले। 1400 खाली कट्टे मिले हैं। 50 किलो के 550 नमक के कट्टे भरे हुए मिले, जिनमें 27500 किलो नमक को टाटा नमक की नकली थैलियों में भर कर बेचने की तैयारी चल रही थी।