हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने रविवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न ब्रांड के घी और तेल के सैंपल लिए। निर्धारित स्टैंडर्ड से कम का होने की आशंका पर 302 लीटर घी सीज किया। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य से अशुद्ध देशी घी लाकर शहर में बेचान किया जा रहा है। इस पर विभाग की टीम ने एक ट्रांसपोर्ट पर आया जयपुर के एक ब्रांड का घी पकड़ा। जिसे गोदाम में रख 302 लीटर घी सीज किया और सैंपल लिया गया। इसी तरह पुरानी धान मंडी के पास स्थित एक डेयरी से देशी घी, गोल बाजार स्थित रेस्टोरेंट से खुला घी, पुरानी धान मंडी स्थित दो दुकानों से घी, हनुमानगढ़ मार्ग पर बाला जी एनक्लेव स्थित एक दुकान से सरसों तेल और सेक्टर 17 मार्किट स्थित एक दुकान से घी का सैंपल लिया। सीएमएचओ डॉ. सिंगला के नेतृत्व में यह कार्रवाई एफएसओ कंवरपाल सिंह और हंसराज गोदारा ने की। इनका घी मिला सब स्टैंडर्ड रवींद्र पथ पर एक डिपार्टमेंटल स्टोर से लिया घी का सैंपल सब स्टैंडर्ड आया है। वहीं वृद्ध आश्रम मार्ग पर स्थित दो अन्य संस्थानों का घी अनसेफ पाया गया है। सौ फीट रोड पर एक दुकान का देशी घी का सैंपल अनसेफ मिला है।
302 लीटर घी सीज, 7 सैंपल लिए:श्रीगंगानगर आया था जयपुर की एक कंपनी का घी
