Site icon Raj Daily News

305 निकायों में जेडीए जैसा ई पट्टा जारी करने की मंजूरी

जयपुर | प्रदेश के 305 नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं में भी ई पट्टे जारी किए जाएंगे। शहरी निकायों को जेडीए जयपुर और नगरीय निकायों की तरह का एकरूपता का पट्टा जारी करने की मंजूरी दी गई। इन ई पट्टों पर निकाय प्रमुख के हस्ताक्षर जरूरी नहीं होंगे। डिजीटल हस्ताक्षर होंगे। स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से सोमवार को एक आदेश निकाला गया। इसमें जेडीए की तर्ज पर ई-पट्टा जारी करने के अधिकार दिए गए। ई-पट्टा स्वीकृति के साथ अब निगम पालिकाएं भी एकल हस्ताक्षर से ई-पट्टा जारी कर सकेगी। गौरतलब है कि पिछली अशोक गहलोत सरकार के समय प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कई रियायतें दी थी। पट्टे जारी करने की प्रक्रिया नई सरकार में ठप पड़ गई थी। निकायों में बड़ी संख्या में पट्टा आवेदन लंबित हैं। बार बार इस संबंध में निकायों से पत्र जयपुर भेजने के बाद अब सभी के लिए ई पट्टे की गली निकाली गई है।

Exit mobile version