Site icon Raj Daily News

33 घंटे बाद भारतीय सेना ले गई बम:बम निरोधक दस्ता सुनसान इलाके में करेगा डिफ्यूज; लोगों ने ली राहत की सांस

whatsapp image 2024 07 11 at 195257 fotor 20240711 1720707939 4HIVQv

जैसलमेर के सोनार फोर्ट के पास मिले जीवित बम को 33 घंटे के बाद भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गया। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते के 4 अधिकारी गुरुवार शाम करीब सात बजे मौके पर पहुंचे और बम को मौके से हटाकर अपनी गाड़ी में विशेष बंदोबस्त के साथ लेकर गए। इस दौरान मौके पर पुलिस का जाब्ता, 2 फायर ब्रिगेड और 1 एम्बुलेंस मौजूद रही। बम को ले जाने की प्रक्रिया के दौरान लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा रही। शहर कोतवाली के एएसआई धन सिंह ने बताया कि पुलिस-प्रशासन के साझा प्रयास से सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिहायशी इलाके से बम को हटाने की कार्रवाई की। अब भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता सुनसान इलाके में ले जाकर इस जीवित बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि बुधवार को सोनार फोर्ट की परिधि से महज 20 फीट की दूरी पर एक जीवित बम मिला था। बम की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस पास की सभी दुकानों को बंद करवाते हुए पूरा क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया था। बुधवार को 33 घंटे बीत जाने के बाद पहुंची भारतीय सेना की बम निरोधक टुकड़ी ने बम को अपने कब्जे में लिया और डिफ्यूज करने के लिए अपने साथ ले गई। विंटेज मोर्टार बम है बताया जा रहा है कि यह बम विंटेज मोर्टार बम है। जिसका कभी युद्ध में इस्तेमाल किया जाता था। इसके फटने से 50 मीटर की परिधि में काफी नुकसान कर सकता है। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने विशेष तैयारी के साथ बम को सुरक्षित उठाया और गाड़ी में रेत के कट्टों के बीच रखा। फिर ये दस्ता बम को अपने साथ लेकर रवाना हो गया। रिहायशी इलाके से बम को हटाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। 24 घंटे से सुरक्षा घेरे में मोर्टार बम:नहीं पहुंचा सेना का बम निरोधक दस्ता; सड़क बंद, 4 पुलिस जवानों का पहरा जैसलमेर में सोनार फोर्ट के पास बाजार में मिला बम:दुकानें बंद करवाई; सेना का बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच

Exit mobile version