dab94b51 e9bd 4089 8d5b 90b6e65b2e111745406072144 1745406977 N4Itf9

धौलपुर पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिले के आखिरी बचे 35 हजार रुपए के इनामी डकैत विष्णु भगत को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ धौलपुर जिला अब डकैत मुक्त हो गया है। एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में विष्णु भगत को मां ज्वाला देवी मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट से पकड़ा गया। 29 वर्षीय विष्णु करका खेरली का रहने वाला है और पिछले एक साल से फरार चल रहा था। सरमथुरा थाने के कॉन्स्टेबल मानवेंद्र सिंह और महिला थाने के कॉन्स्टेबल सतपाल सिंह को आरोपी की लोकेशन की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर दिहौली थाना प्रभारी परमजीत पटेल और साइबर सेल प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह की टीम को भेजा गया। पुलिस के अनुसार विष्णु भगत पर लूट और हत्या समेत 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरारी के दौरान वह रोज अपना ठिकाना बदलता था। उसने अपनी फरारी का अधिकांश समय मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और पंजाब में बिताया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply