कोटा जिले की ग्रामीण पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए पिछले डेढ़ साल में गुमशुदा (खोए) मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाया हैं। गुम व चोरी हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल गए। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया है। ग्रामीण इलाके से क्षेत्र से लगभग 198 मोबाइल गुम हुए थे। जिनकी अनुमानित कीमत 37 लाख 62 हजार रूपए बताई गई हैं। ग्रामीण एसपी करन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने साइबर स्ट्राइक एंटी वायरस अभियान चला रखा है। अभियान के तहत साइबर टीम ने 21 दिन में गुम,चोरी हुए मोबाइलों का पता लगाया। 198 एंड्रॉइड मोबाइल रिकवर किए। ये मोबाइल साल 2023 से 2024 के बीच ग्रामीण इलाकों से गुम हुए थे। टीम ने गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई।ट्रेसिंग पर लगाया गया। 10 जुलाई से 31 जुलाई के बीच इन मोबाइलों को कलेक्ट किया गया। ज्यादातर फोन ग्रामीण इलाकों में ही ऑपरेट किए जा रहे थे। मोबाइल को यूज में लेने वाले लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। आस छोड़ चुके थे
कई मोबाइल मालिक तो आस छोड़ चुके थे।उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गुम हुए मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा। उन्होंने नए मोबाइल ले लिए थे। पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल लौटने पर फोन मालिकों को खुशी मिली है। पुलिस ने ग्रामीण एसपी ऑफिस परिसर में मोबाइल मालिकों को बुलाकर फोन लौटाए। कई लोगों को जैसी की जैसी हालत में मोबाइल वापस मिले। मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। रामगंजमंडी निवासी अशरुद्दीन ने बताया 13 हजार का फोन था। हॉस्पिटल चौराहे पर पान की दुकान पर खड़ा। जेब से कब फोन गिरा,पता ही नहीं चला। कॉल लगाया तो फोन स्विच ऑफ आया। जिसकी शिकायत थाने में दी थी। उम्मीद नहीं थी फोन मिल जाएगा।
