अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अखैपुरा मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय विवाहिता ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका तारा देवी का अपने पति से पिछले दस वर्षों से तलाक का मामला चल रहा था। इस विवाद के चलते वह अपने तीन बच्चों से भी अलग थी। मानसिक रूप से परेशान होने के कारण महिला ने पिहर में ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर गंभीर हालत में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान रात को दम तोड़ दिया। अब कोतवाली पुलिस परिजनों से पूछताछ में लगी है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी।