8accee0c fe87 4705 8f36 23e5ad54e53b 1749712977 KCGMv2

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अखैपुरा मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय विवाहिता ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका तारा देवी का अपने पति से पिछले दस वर्षों से तलाक का मामला चल रहा था। इस विवाद के चलते वह अपने तीन बच्चों से भी अलग थी। मानसिक रूप से परेशान होने के कारण महिला ने पिहर में ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर गंभीर हालत में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान रात को दम तोड़ दिया। अब कोतवाली पुलिस परिजनों से पूछताछ में लगी है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

You missed