10jodhpurcity pg13 0 ad6d3719 babf 4c0c 93c8 0e63ffd8412c large

जोधपुर | जीत मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से चार वर्षीय बच्चे के मस्तिष्क के ट्यूमर का सफल प्रोसिजर किया गया। हॉस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना माथुर ने बताया कि बाल चिकित्सा विकिरण ऑन्कोलॉजी के माध्यम से किया गया यह सफल प्रोसिजर हॉस्पिटल के कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलोजिस्ट डॉ. प्रतीक डागा के नेतृत्व में किया गया। डॉ. डागा ने बताया कि पिछले लंबे समय से डिफ्यूज इंट्रिंसिक पोंटाइन ग्लियोमा (डीआईपीजी) से जूझ रहे बच्चे का इलाज किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माथुर ने सफल प्रोसिजर पर टीम को बधाई दी।

Leave a Reply