Site icon Raj Daily News

4 मोटरसाइकिलें भिड़ी, 6 लोह घायल हुए:आमने-सामने टकराने से हुआ हादसा, राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया

जालोर में सायला थाना क्षेत्र के ओटवाला गांव के पास चार बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सायला हॉस्पिटल से रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, ओटवाला गांव के पास मंगलवार दोपहर में दो बाइकों आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसी दौरान सायला की ओर से आ रही दो बाइक भी टकरा गई। चारों बाइकों पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां से निकल रहे वाहन रुक और उनमें सवार लोग और खेतों में काम कर रहे लोगों ने घायलों को निजी वाहनों सायला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के बाद गंभीर स्थिति में 4 लोगों को रेफर कर दिया। ये हुए घायल सायला के ओटवाला गांव में सड़क हादसे में सायला निवासी तेजाराम (30) पुत्र जुठाराम चौधरी, चैनपुरा निवासी भबूताराम (35) पुत्र शवाराम, मुकेश कुमार (18) पुत्र ओखाराम, मोहनराम (32) पुत्र निबाराम, खरल गांव निवासी तगाराम (60) पुत्र पदमाराम मेघवाल व फुसाराम (45) पुत्र छोगाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। देखिए, हादसे की तस्वीरें…

Exit mobile version