Site icon Raj Daily News

400 करोड़ खर्चे, घटिया काम से 4 वार्डों में 200 परिवारों ने सीवरेज के कनेक्शन तोड़े

195 1720788356669125847fea3 dsc 7251

भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए 400 करोड़ रुपए खर्च किए। अगर यह कहा जाएं कि ये सब नालियों में बह गए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य यह था कि नालियों में गंदा पानी बहना बंद होगा। लेकिन कई वार्ड ऐसे है जहां नालियों में पानी बह रहा है। लोगों के मकानों से निकला गंदा पानी सीवरेज की लाइन में नहीं जा रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर जब चार वार्डों में भास्कर ने ग्राउंड रिपोर्ट की तो रुडिप की लापरवाही के साथ-साथ प्रोजेक्ट में किए गए घटिया काम की सच्चाई भी सामने आ गई। शिकायतों का निवारण कितना हो रहा है यह भी खुलासा हुआ। इन समस्याओं से परेशान होकर चार वार्डों में तो करीब दो सौ से अधिक लोगों ने सीवरेज के कनेक्शन ही तोड़ दिए। आजाद नगर के ए सेक्टर में तो लोगों के पेयजल टैंक तक में गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है। इन वार्डों के लोगों से जानिए आखिर क्यों इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे है। ये सुखाड़िया स्कूल है। इसके पहली मंजिल पर रसोई बनी हुई है। वहां से निकला गंदा पानी हाउस कनेक्शन के जरिए सीवरेज मेनहोल में नहीं जा रहा है। रुडिप के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते है तो कर्मचारी आते हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ। आखिर में कनेक्शन ही तोड़ दिया। अब किचन से निकला गंदा पानी नाली में बह रहा है। संजय कॉलोनी की कुछ गलियों में सीवरेज की समस्या से परेशान होकर लोगों ने कनेक्शन तोड़ दिए। रुडिप की ओर से कर्मचारी आता है लेकिन वो समाधान नहीं हो पाता है। शिवाजी मार्ग की 7 नंबर गली में भी लोगों ने पानी की निकासी की समस्या को देखते हुए कनेक्शन तोड़ दिए हैं। Q. भीलवाड़ा की कई कॉलोनियों की नालियों में गंदा पानी बह रहा है? a . नालियों में गंदा पानी बहने के कारण कई हो सकते है। सैप्टिक टैंक से कनेक्शन नहीं होने से भी हो सकता है। मकान के सभी आउटलेट का कनेक्शन नहीं होने से भी हो सकता है। Q. सीवेज का पानी अटकने से लोग कनेक्शन तोड़ रहे है? a . उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शिकायत करेंगे तो उसका समाधान कराया जाएगा। Q. शिकायत करने के बावजूद कोई कर्मचारी नहीं आता है, आता है तो समाधान नहीं होता है? a . ऐसा नहीं है। समाधान कराएंगे। Q. लोगों की शिकायत है कि हेल्पलाइन नंबर या एक्सईएन रविंद्र मीणा फोन नहीं उठाते है ? a . मैंने सभी को पाबंद किया है सभी फोन उठाएंगे और शिकायत का समाधान करेंगे। लक्ष्मण पंवार, अधीक्षण अभियंता, रुडिप आरके कॉलोनी में दारु गोदाम के पीछे जामुन वाली गली है। इसमें 42 मकान हैं। इनमें 30 लोगों ने सीवरेज के कनेक्शन तोड़ दिए। पार्षद मुकेश कुमार शर्मा बताते है कि सीवरेज के नहीं आने से पहले हालात ठीक थे। नालियां भरी नहीं रहती थी। कचरा समय पर साफ होता था। सीवरेज के आने के बाद नालियों में पाइप डाल दिए। कचरा फंसा रहता है। कनेक्शन होने के बाद मकानों से निकला पानी भी उसमें नहीं जाता है। इस गली में रहने वाले सुलेमान, फारुख या मदनलाल सेनी हो सभी की एक समस्या है। पानी अटका रहता है। आजाद नगर के ए सेक्टर की हालात शायद देखी न जाएं। क्योंकि लोगों ने पानी की निकासी के लिए कनेक्शन हटा दिए लेकिन अब पेयजल के टैंक में सीवरेज की वजह से गंदा पानी और बदबू आने लगी है। एक के बाद एक लोगों ने कनेक्शन तोड़े ताकि पानी की निकासी की समस्या का हल हो सके। स्थानीय निवासी कलावती देवी ने बताया कि घर से निकला पानी आगे नहीं बढ़ रहा है। जबकि आगे वाला मेनहोल खाली पड़़ा है। पार्षद प्रतिनिधि किशन व्यास ने बताया कि इस कॉलोनी के 20 प्रतिशत लोग सीवरेज से परेशान है। पहले गंदे पानी की निकासी की समस्या थी अब तो लोगों के पेयजल टैंक तक में गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है। उसे लोग कैसे पीएं।

Exit mobile version