whatsapp image 2024 07 31 at 83247 pm 1722440519 iAuoQG

सलूंबर जिला स्पेशल टीम और परसाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डीजल और केमिकल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परसाद थाना क्षेत्र के उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर श्री शेखावाटी होटल की आड़ में अवैध डीजल, केमिकल बायोडीजल सहित अवैध रूप कारोबार किया जा रहा है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर सराड़ा डिप्टी मदन बिश्नोई, जिला स्पेशल टीम और परसाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल की आड़ में चल रहे नकली कारोबार का भंडाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि कब्जे से एक बड़े टैंकर में डीजल, बायोडीजल सहित करीब 4 हजार लीटर केमिकल जब्त किया है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई की सूचना जिला रसद विभाग अधिकारी को दी है। कार्रवाई के दौरान सराड़ा डिप्टी मदनलाल बिश्नोई, जिला स्पेशल टीम के राकेश कुमार, अशोक कुमार सहित परसाद थाने के एएसआई भेरूलाल सहित थाने का जाब्ता मौजूद था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply