राजस्थान ललित कला अकादमी की 44वीं छात्र कला प्रदर्शनी के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की घोषणा कर दी गई है। अकादमी की ओर से आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में राज्यभर से 208 छात्र-छात्राओं की 520 कला कृतियां प्राप्त हुई थी, जिनमें से 117 कलाकृतियों का सिलेक्शन किया गया। पुरस्कृत छात्र-छात्राएं और उनकी कलाकृतियां में हेमंत चौहान, नागौर – (संभवत एकीकरण-1), किरण कोली, जयपुर – (इकोज ऑफ ए लॉस्ट हैवन-3), गरिमा इंदौरा, अजमेर – (अनटाइटल्ड), निशांत श्रीमाली, बांसवाड़ा – (द मानसून), अनन्या दलवी, जयपुर – (स्ट्रींग ऑफ फेट), शिशुपाल पटेल, जयपुर – (मिटोसिस), लोकेश गुर्जर, कोटा – (गर्भजीवन), किरण तातावत, जयपुर – (अनब्रोकन बॉण्ड्स), भानु प्रिया जांगिड़, जयपुर – (मेजेशियन), नताशा भारद्वाज, जयपुर – (स्पलेश ऑफ जॉय) के नाम शामिल हैं। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर इन 10 छात्र-छात्राओं को 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, और स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। निर्णायक मंडल में संजय सेठी, अमित कुमार और लक्ष्मी नारायण नागा जैसे अनुभवी कलाकार शामिल थे। राज्यभर से प्राप्त 520 कला कृतियों में से निर्णायक मंडल ने 97 छात्र-छात्राओं की 117 कलाकृतियों को प्रदर्शनी के लिए चयनित किया। इनमें से 10 बेहतरीन कलाकृतियों को पुरस्कार के लिए चुना गया।