whatsapp image 2024 07 11 at 100241 1720675389 6rO4oe

बाड़मेर एसीबी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों डिस्कॉम एईएन को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सिंगल फेज से थ्री फेज लोड बढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ करने के साथ उसके क्वार्टर सहित घर की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एईएन बाड़मेर डिस्कॉम सिटी सेकेंड में कार्यरत है। एसीबी टीम को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि सिंगल फेज लाइट को थ्री फेज लाइट लोड की फाइल लगवाई हुई थी। लेकिन एईएन सुरेंद्र कुमार बंसल थ्री फेज लोड के लिए 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। एसीबी टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि देकर सत्यापन करवाया। आज शेष 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते उसे पकड़ा है। एसीबी डिप्टी किशन सिंह के मुताबिक गुरुवार को परिवादी को 5 हजार रुपए रिश्वत के रुपए देकर एईएन के क्वार्टर पर भेजा। रिश्वत राशि लेते एसीबी टीम ने आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी डिस्कॉम सिटी सेकेंड में एईए पद पर कार्यरत है। एक टीम को उसके घर व ठिकानों पर एसीबी टीम ने उसके सरकारी क्वार्टर पर कार्रवाई करने के बाद उसे सदर थाने ले गए। फिलहाल एसीबी पूछताछ कर रही है। वहीं एक टीम को उसके आवास सहित ठिकानों पर भेजा है। वहां पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

By

Leave a Reply