5873863a b0a3 4f15 a521 19aa091470b0 1750587897073 m1o2vV

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर बाल श्रम के खिलाफ जून माह में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज प्रतापगढ़ और घंटाली पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। कोतवाली थाने से एसआई रामावतार और भगवान लाल मीणा की टीम ने गायत्री सेवा संस्थान और चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। घंटाली में देव किराणा स्टोर और आशापूरा ऑटो गैरेज से, प्रतापगढ़ में माधव एजेंसी और अवंतिका होटल से बच्चों को मुक्त कराया गया। बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें शेल्टर होम में भेजा गया। नियोक्ताओं राजमल, ईश्वर प्रजापत और मोहनलाल के खिलाफ कोतवाली और घंटाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रभारी रामचंद्र मेघवाल ने बताया कि 1 जून से अब तक 25 से अधिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया जा चुका है और 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाल श्रम की सूचना पुलिस या चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर दें।

Leave a Reply