हनुमानगढ़ जिले की पल्लू पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पल्लू पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 5 लाख रुपए कीमत के 26 चोरी हुए एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए हैं। पिछले 6 महीनों में हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से कुल 300 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। पल्लू थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सांवरमल और रामसिंह ने यह कार्रवाई की। टीम ने अलग-अलग राज्यों में जाकर इन मोबाइल फोन को बरामद किया। एसपी अरशद अली ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध हथियार और जुआ जैसे अपराधों पर रोक के लिए जीरो टोलरेंस नीति अपनाई गई है। साइबर अपराधों से निपटने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत राजस्थान पुलिस पोर्टल या राजकॉप सिटीजन एप पर शिकायत दर्ज करें। इसके बाद सीईआईआर पोर्टल पर फोन को ब्लॉक करवा दें। इससे कोई व्यक्ति फोन का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा।