c2af3205 7ecf 402b af94 b18ba16c21e71738838856794 1738839213 8q650q

झालावाड़ में युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समिति ने राज्य सरकार से 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को अटल प्रेरक के रूप में समायोजित करने की मांग की है। समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होने वाली आगामी अटल प्रेरक भर्ती में इन युवा मित्रों को समायोजित किया जाए। इन युवा मित्रों ने पिछले दो वर्षों से राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। समिति का कहना है कि इन 5000 युवा मित्रों की टीम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में दक्ष और अनुभवी है। इनका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाल नागर के साथ सुरेश नागर, नितेश कहार, निखिलेश गौतम, यास्मीन बी, मोरसिंह मीणा, तोशिफ खान, नरेंद्र कुमार, रघुप्रसाद, ईश्वर सिंह, विनोद, विष्णु, हरीश और विवेक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

By

Leave a Reply