whatsapp image 2025 04 09 at 215759 1744216163 PRKT1f

जयपुर के शिप्रापथ सीआई ने इलाके में मोडीफाईड साईलेन्सर लगी 50 बुलट मोटरसाइकिलों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की। पिछले एक माह से इलाके में हवाबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई हैं। थाना पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेट लगा कर विशेष रूप से इस मोडीफाईड साईलेंसर लगाने वालों पर यह एक्शन लिया हैं। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर में बुलट मोटरसाइकिलों का साईलेन्सर मोडीफाई करवाकर वाहन के चालकों द्वारा अनेक सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट व मोटरसाईकिलो के मोडीफाई साईलेन्सरो से गोली जैसी पटाखे की आवाज करते है। जिससे आम जन में इन बुलट मोटरसाइकिलो के प्रति असंतोष बढ रहा था। जिस पर सभी थाना सीआई को ऐसी बाइक चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिये थे। जिस पर शिप्रापथ पर थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस थाना शिप्रापथ के जाप्ता ने मोडीफाईड साईलेन्सर लगी बुलैट मोटरसाईकिलों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। और पिछले एक माह में 50 बुलट बाइक सीज की।

By

Leave a Reply