img7508 1750241896 tu9sb1

अजमेर एसीबी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए भिनाय क्षेत्र के पटवारी और चैन मैन को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी की ओर से शिकायतकर्ता को म्यूटेशन खोलना के लिए 5500 की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था। एसीबी गिरफ्तार पटवारी और चैनमैन से पूछताछ में जुटी है। एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि एसीबी अजमेर यूनिट में शिकायतकर्ता की ओर से एक शिकायत दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि एकलसिंघा भिनाय क्षेत्र के पटवारी विकास कुमार की ओर से उसकी विरासत का नामांतरण खोलने की आवाज में 5500 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। लेकिन बाद में 5 हजार रिश्वत राशि देना तय हुआ। शिकायत का उसी दिन सत्यापन करवाया गया। बुधवार को एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता को 5000 की रिश्वत राशि देकर पटवारी के पास भेजा गया। जहां रिश्वत राशि लेते हुए भिनाय पटवारी विकास कुमार पुत्र प्रहलाद सिंह सहित चैन मैन पन्नालाल(54) पुत्र हरदेव को रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों को उन्हीं के ऑफिस में रिश्वत राशि लेते पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों के ऑफिस और घरों में भी तलाशी जारी है।

Leave a Reply