a6c420f0 2380 4a1d 992d 9f4198d827cb 1738823724424 wZyc4F

जयपुर में आयोजित 52वीं मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जयपुर के प्रवीण कुमार ने ओवरऑल मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 200 प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में चित्तौड़ के मोनू खान फर्स्ट रनर अप और बूंदी के अजय सिंह जादौन रनर अप रहे। जोधपुर के रहीम अंसारी को बेस्ट पोजर का खिताब मिला, जबकि जोधपुर के ही अमीन खोकर मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी बिल्डर चुने गए। प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पूर्व डीजीपी भूपेंद्र सिंह, राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव, समाजसेवी राजन शर्मा, दुलीचंद यादव, डॉक्टर जय सिंह शेखावत और गिर्राज खंडेलवाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में विभिन्न वजन श्रेणियों के विजेताओं को कुल 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट और सप्लीमेंट्स दिए गए। प्रतियोगिता के अंत में राज्यसंघ के सचिव अशोर आदित्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

By

Leave a Reply