भास्कर न्यूज | प्रतापगढ़ सोमवार रात 9 बजे वन विभाग की टीम ने गूलर, नीम और पापड़ जैसे हरे पेड़ों की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया जिसमें करीब 55 क्विंटल लकड़ी लादी गई थी, जिसे चालक जयपुर जिले के विराटनगर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था। वन नाका प्रभारी रामावतार मीना ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र से अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर लकड़ी ट्रॉली में भरकर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की, लेकिन ट्रैक्टर पहले ही रवाना हो चुका था। टीम ने तत्परता दिखाते हुए करीब 5 किलोमीटर दूर थानागाजी रोड पर ट्रैक्टर को घेराबंदी कर रोका और मय चालक के जब्त कर नाका चौकी में खड़ा किया। पूछताछ में ट्रैक्टर चालक ने कबूल किया कि वह ये हरी लकड़ियां जयपुर जिले के मेड, विराटनगर स्थित आरा मशीन पर ले जाकर बेचने वाला था। इस पर विभाग ने राजस्थान वन अधिनियम, 1953 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी मीना ने कहा कि क्षेत्र में हरे पेड़ों के कटान पर पूरी तरह से पाबंदी है। इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति चोरी-छिपे कटाई या बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वन चौकी में जब्त लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली।