राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू होंगे। देवस्थान विभाग इस योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगा। इसके लिए राजस्थान के मूल निवासी होना जरूरी है। साथ ही वे इनकम टैक्स नहीं भरते हों। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2025 है। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया- सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर पूरी ट्रेन को एसी करवाया गया है। बजट घोषणा 2025-26 के तहत योजना में 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को एसी ट्रेन और 6 हजार को प्लेन से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। पहले सिर्फ 35 हजार वरिष्ठ नागरिक ही ट्रेन और हवाई मार्ग से यात्रा कर पाते थे। इस बार यह संख्या बढ़ाकर 56 हजार कर दी गई है। ट्रेन के हर कोच में दिखेगी राजस्थान की झलक
इस बार यात्रा के लिए ट्रेन के 11 डिब्बों (कोच) को राजस्थानी संस्कृति की थीम पर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। ट्रेन ढेहर के बालाजी स्टेशन से रवाना होगी। इसके कोच पर राजस्थानी लोकनृत्य, लोक कलाएं, त्योहारों की झलक, मंदिर, दुर्ग, वन्यजीव अभयारण्य और प्रमुख पर्यटन स्थलों की पेंटिंग्स दिखाई देंगी। हर कोच में अलग थीम रखी गई है। इससे यात्रा के दौरान ही राजस्थान की विविध संस्कृति का अनुभव हो सकेगा। वाघा बॉर्डर को भी शामिल किया
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया- इस बार वरिष्ठ नागरिकों को वाघा बॉर्डर की यात्रा भी कराई जाएगी। इससे पहले की तीर्थ यात्रा मंदिरों तक सीमित थीं। लेकिन, इस बार धार्मिक स्थलों के साथ राष्ट्रीय महत्व के स्थानों को भी शामिल किया गया है। इस योजना में रामेश्वरम्, अमृतसर स्वर्ण मंदिर के अलावा सिख समुदाय के सीनियर सिटीजन के लिए पटना साहेब और नांदेड़ साहेब की यात्रा की भी प्लानिंग हो रही है। ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक लोग देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in या सीधे edevasthan.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर यात्रा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद जिला स्तर पर गठित कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी। इसमें चुने गए पात्र लोगों को अगस्त से यात्रा पर भेजा जाएगा। एक ट्रेन में 800 वरिष्ठ जन यात्रा कर सकते हैं।