होटल में समारोह की घटना भास्कर न्यूज | हनुमान नगर क्षेत्र के रामेश्वरम होटल एवं कानगढ मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह के दौरान एक अनजान युवक 6 लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गया। शादी समारोह में आए पीड़ित महावीर मूंदड़ा के भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि दुल्हन एवं दूल्हे का परिवार देवली उपखंड के घाड़ निवासी हैं। दुल्हन आंचल के पिता महावीर मूंदड़ा ने अपना आवास देवली रिको में तथा दूल्हे आयुष के पिता प्रेमचन्द तोतला घाड़ में ही रहते हैं। दोनों परिवारों ने शादी के लिए होटल रामेश्वरम एवं कानगढ़ होटल को बुक कराया था। देवली माहेश्वरी समाज के महामंत्री ओमप्रकाश मालू ने बताया कि रात को करीबन 10 बजे देवली समाज के अध्यक्ष जगदीश तोतला, महामंत्री ओमप्रकाश मालू सहित समाज के व्यक्तियों ने दूल्हा- दुल्हन के परिजनों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए स्टेज पर बुलाया। इस दौरान दुल्हन के ताऊजी सत्यनारायण मूंदड़ा ने अपने हाथ में पकड़ा बैग दुल्हन के पिता महावीर को पकड़ा दिया, जिसे महावीर ने कुर्सी पर रख दिया। इस बीच कुर्सी के पीछे खड़ा एक लड़का बैग लेकर फरार हो गया। महावीर मूंदड़ा ने बताया कि बैग में 6 लाख रुपए के साथ ही दुल्हन को उपहार में मिले लिफाफे एवं हमारे द्वारा मेहमानों को दिए जाने वाले लिफाफे भी रखे हुए थे। बैग गायब होने से परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।